Oppo Smartphone Ko Root Karne Ka Asaan Tarika
नमस्कार
दोस्तों, Phone Root करना हमारे लिए एक ऐसा Problem है की इसके बारे में
हमें पता भी नहीं होता है. क्योकि हर एक Phone में Rooting के समय अगल-अलग
तरह के issue आते है. आज हम जानने वाले है Oppo Phone Root Kaise Kare? और
इसमें रूट करते समय कौन-कौन से Problem आते है और उन्हें हम कैसे Fix कर
सकते है?
Oppo Phone Root करने के लिए हम PC का भी
Use कर सकते है और बिना PC के भी Phone को रूट कर सकते है. लेकिन हम यहाँ
Without PC Oppo Phone Rooting के बारे में जानेंगे क्योकि कंप्यूटर पर
Smartphone रूट करना थोडा आसान नहीं होता है. लेकिन उससे पहले हम जान लेते
है की oppo Mobile Root करने के बाद हमें फ़ोन में क्या कर सकते है?
Phone Rooting Kya hai?
इसके बारे में हम सभी जानते है. लेकिन Phone root करने के फायदे को लेकर
हमारे मन में थोडा Cofusion होता है. मैंने यहाँ पर कुछ Common Phone
Rooting के फायदों के बारे में बताया है है…
Installed Old Apps:
बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमें किसी App के Old version की
आवश्यकता होता है और हमारा फ़ोन Compatible नहीं होता है. ऐसे में Phone
Root की मदद से हम अपने Phone पर Old version Apps Install कर सकते है.
Customize Phone UI: किसी भी फ़ोन को रूट करने का हमारा aim होता है की हम उस phone पर कोई भी Custom ROM UI Install
कर सकते है. ऐसे में अगर हम अपना Oppo Phone Root करते है तो हम कोई भी
Custom Rom Install कर सकते है और फ़ोन कोई भी लुक दे सकते है.
Oppo Phone Root Kaise Kare?
आज
के समय में Oppo Smartphone, Top Android Brand के list में शामिल हो चूका
है और Offline Market में सबसे ज्यादा बिकने वाले Smartphone में से एक है
और इसके साथ इन्टरनेट पर Oppo Phone Root करने को लेकर बहुत से Query सर्च
किये जाते है. जैसे की…
- बिना Computer Oppo Phone Root kaise kare?
- Oppo Phone Root करने का आसान तरीका?
यहाँ
पर हमें जिस Rooting तरीके की बात की है वह बेहद आसान है और कोई भी Oppo
user बहुत आसानी से अपने फ़ोन को Root कर सकता है और उसे अपने हिसाब से
Customize कर सकता है.
नोट-
जब फ़ोन को रूट करना हो तो हमें सबसे पहले फ़ोन के सभी Important Videos,
Image, Documents, Apps Backup के साथ किसी External Storage पर Save कर
लेना चाहिए.
Oppo Phone को Root करने
का सबसे best और easy तरीका है की हम फ़ोन को Rooting Android App की मदद से
root करे और किसी भी Version के Android OS Support Smartphone को सबसे
easy तरीके से रूट करने का App है KingoRoot APK.
KingoRoot App का Use कर बस कुछ Step को Follow करने के बाद Oppo के किसी भी Model Smartphone को Root कर सकते है.
Oppo
Phone Root करने के लिए हमें KingoRoot Application Download करना होगा
हमारे Oppo Smartphone में, यह App Google Play store Kingoroot Official
website दोनों जगह मौजूद है हम कही से भी Download कर सकते है.
Download – KingoRoot Application APK

App को Download करने के बाद इसे Install
करने से पहले हमें एक छोटा सा Command use करना होगा. हमें Oppo Phone
Setting में जाना होगा और Security option से Unknown Source Enable करना
होगा. उसके बाद हमें kingoRoot App Install करना होगा.
KingoRoot
App Install करने के बाद अब हमें App Drawer में जाना होगा और Rooting App
को Launch करना होगा. Oppo Phone को Root करने से पहले फ़ोन के सभी
Important Data को किसी External Source में save कर लेना सही रहेगा.
चुकी
KingRoot एक One Click Rooting App है इसलिए हमें फ़ोन को Recovery Mode
में स्टार्ट या किसी और Tricks का Use करने की जरुरत नहीं है. बस हम One
Click Root Option पर क्लिक करके Rooting Process स्टार्ट कर सकते है.
अब
हमें कुछ समय तक Wait करना होगा जब टतक की 100% Rooting process complete
नहीं हो जाता है. हमें ध्यान देना होगा की फ़ोन का Battery Power कम ना हो
क्योकि अगर फ़ोन को रूट करते समय फ़ोन Switch Off हो गया तो हमारा फ़ोन ख़राब
भी हो सकता है.

Oppo Phone Rooting Process complete हो जाने के बाद हमें एक SuperUser
Icon मिल जायेगा. तो इसका मतलब हमारा फ़ोन Successfully Root हो गया गया
है. अगर SuperUser Icon Display पर नहीं दिख रहा है इसका मतलब फ़ोन अभी
Root नहीं हुआ है. हमें Complete process फिर से करना होगा फ़ोन Restart
करके.

Phone Root करते समय किस तरह के प्रोब्लेम्स आते है?
किसी भी brand के फ़ोन को Root करना हमारे लिए एक आम बात लगता है. क्योकि हम Rooting Word बहुत बार सुन हो चुके है. लेकिन Rooting को आम बात नहीं है, अगर हमें सही तरीके से Phone Rooting Technique के बारे में नहीं पता है. तो हमारा फ़ोन Permanently Dead भी हो सकता है.यहाँ हम कुछ Normal Rooting Issues के बारे में जानते है और पता करते है की उन्हें हम Fix कैसे कर सकते है.
Phone Reboot करने के बाद Device root नहीं रहता है. क्यों?
अगर हम KingoRoot App का Use करके फ़ोन root करते है तो ऐसे में यह एक temporary Rooting होता है और जब हम फ़ोन को Reboot कर देते है. तो फ़ोन फिर से अपन पुराने State में आ जाता है. ऐसे में अगर आपको Complete Phone को Root करना है जो Reboot करने पर भी Root रहे तो इसके लिए पहले Bootloader Unlock करना होगा.
Root Failed क्यों हो जाता है?
बहुत बार हम Smartphone Root करते समय Process Incomplete रहा जाता है या Rooting Process complete होने के बाद भी हमारा Phone Root नहीं होता है. इसका Reason है जब भी हम Rooting App का इस्तेमाल करते है तो उसका कुछ Limitation होता है. जैसे की Kingoroot 5.1 एंड्राइड version से उपर किसी भी फ़ोन में काम नहीं करेगा.
दोस्तों, Oppo Phone Root करने का यह सबसे best और Secure तरीका है. जिसके मदद से कोई New User भी फ़ोन को Root कर सका है. लेकिन जब अपना फ़ोन रूट करने के बारे में सोचे उससे पहले Rooting Pros & Cons के बारे में जानकारी जरुर हासिल करे क्योकि Smartphone Rooting के बारे में अधूरी जानकारी हमारे लिए नुकसान दायक हो सकता है.
0 comments:
Post a Comment